संसद पर आतंकवादी हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि
संसद पर आज से 18 साल पहले हुए आतंकवादी हमले में मारे गए सुरक्षाकर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
नई दिल्ली: संसद पर आज से 18 साल पहले हुए आतंकवादी हमले में मारे गए सुरक्षाकर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
यह भी पढ़ें: 13 दिसंबर: संसद पर कायराना आतंकी हमले का दिन
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश और अन्य नेताओं ने शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, गृह मंत्री अमित शाह, राज्यसभा में सदन के नेता थावरचंद गहलोत, विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सांसद आदि भी मौजूद थे। उन्होंने भी इन शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि दी।
यह भी पढ़ें |
लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
इसके अलावा राज्य सभा और लोकसभा के महासचिव क्रमश: देश दीपक वर्मा और स्नेहलता श्रीवास्तव भी इस मौके पर मौजूद थे। सबने शहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण किया और उनकी स्मृति में दो मिनट का मौन रखा। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शहीदों के परिजन भी उपस्थित थे। इस अवसर पर रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से रक्त दान शिविर भी आयोजित किया गया जिसमें सांसदों एवं कर्मचारियों ने रक्तदान किया।
यह भी पढ़ें: एडीआर की याचिका पर चुनाव आयोग को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस
यह भी पढ़ें |
राम नाथ कोविंद, एम. वेंकैया नायडू और नरेंद्र मोदी ने अर्पित की महात्मा गांधी को पुष्पांजलि
तेरह दिसम्बर 2001 को हुए हमले में नौ सुरक्षाकर्मी एवं कर्मचारी आतंकवादी हमले में मारे गए थे। इनमें जगदीश प्रसाद यादव, मतबार सिंह, श्रीमती कमलेश कुमारी, नायक चंद, रामपाल, ओम प्रकाश, बिजेंद्र सिंह, घनश्याम और देशराज शामिल हैं। (वार्ता)