Interesting News: होटल के बेड पर क्यों बिछाया जाता है कपड़े का टुकड़ा?, जानिए इसका खास कारण

होटल के बेड पर बिछाया जाने वाला यह कपड़े का टुकड़ा केवल सजावट भर नहीं है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 April 2025, 6:45 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: जब भी आप किसी होटल में ठहरते हैं, तो आपने यह ज़रूर नोटिस किया होगा कि बेड के किनारे या पैरों की तरफ एक खास तरह का कपड़े का टुकड़ा बिछा होता है। यह आमतौर पर एक रंगीन, मोटे फैब्रिक का छोटा सा हिस्सा होता है, जो बेडशीट से बिल्कुल अलग दिखता है। इसे कई बार लोग सजावट का हिस्सा समझते हैं, लेकिन इसकी भूमिका केवल दिखावे तक सीमित नहीं है। इस कपड़े के टुकड़े को होटल इंडस्ट्री में "बेड रनर" (Bed Runner) कहा जाता है और इसके पीछे कई खास कारण होते हैं। आइए जानते हैं कि आखिर होटल के बेड पर यह कपड़ा क्यों रखा जाता है।

सजावट और सौंदर्य बढ़ाने के लिए

बेड रनर का सबसे पहला उद्देश्य है – कमरे की सुंदरता में इजाफा करना। होटल का कमरा जब व्यवस्थित और सुरुचिपूर्ण दिखता है, तो वह मेहमानों पर अच्छा प्रभाव डालता है। यह कपड़ा बेड पर एक कॉन्ट्रास्टिंग या थीम के अनुसार रंग जोड़ता है, जिससे कमरा ज्यादा आकर्षक और प्रीमियम नजर आता है।

सफाई और सुरक्षा के लिए

होटल में कई लोग आते-जाते रहते हैं, और अधिकतर लोग बेड के पैरों वाले हिस्से पर सामान रख देते हैं या बैठ जाते हैं। ऐसे में बेड रनर उस हिस्से को गंदा होने से बचाता है। अगर कोई ट्रॉली बैग, जूते या कोई अन्य सामान बेड के उस हिस्से पर रखा जाए, तो बेडशीट खराब न हो – इसी उद्देश्य से यह कपड़ा बिछाया जाता है।

हाइजीन बनाए रखने में मददगार

बेड रनर को धोना और बदलना बेडशीट के मुकाबले ज्यादा आसान होता है। चूंकि यह बेड के सीमित हिस्से को कवर करता है, होटल स्टाफ इसे जल्दी-जल्दी साफ कर सकता है और हाइजीन बनाए रख सकता है।

व्यावसायिक पहचान और ब्रांडिंग

कुछ लग्ज़री होटल्स अपने बेड रनर पर होटल का लोगो या खास डिजाइन प्रिंट करवाते हैं, जो उनकी ब्रांडिंग का हिस्सा होता है। इससे एक अलग पहचान बनती है और मेहमानों को होटल का अनुभव खास लगता है।

थीम या अवसर विशेष के अनुसार सजावट

कभी-कभी त्योहारों, वैवाहिक आयोजनों या किसी खास मौके पर बेड रनर को थीम के अनुसार बदला जाता है। यह कमरे में फेस्टिव फील लाता है और मेहमानों को खास अनुभव देता है।