Farmers Protest: किसान आंदोलन के कारण रेल सेवा प्रभावित, कई ट्रेनें की गई रद्द या रीशेड्यूल, यहां जानिये अपडेट
गन्ने की कीमतें बढ़ाने समेत कई मुद्दों को लेकर पंजाब में किसानों द्वारा अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन क्या जा रहा है। किसानों के इस आंदोलन के कारण देश में रेल सेवा प्रभावित हो गई है। कई ट्रेनें रद्द या रीशेड्यूल कर दी गई है। पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: गन्ने की कीमतों में बढ़ोत्तरी,बकाया भगुतान करने समेत कई मागों को लेकर से पंजाब के जालंधर में किसानों द्वारा राज्य सरकार के खिलाफ अनिश्चितकालीन प्रदर्शन किया जा रहा है। किसानों के इस आंदोलन के कारण रेल सेवाएं प्रभावित हो गई, जिस कारण कई ट्रेनों को फिलहाल रद्द कर दिया गया है या कुछ ट्रेनों को रीशेड्यूल करने की घोषणा की गई है।
किसानों के प्रदर्शन के कारण लुधियाना-अमृतसर और लुधियाना-जम्मू रेल मार्गों पर ट्रेनों की आवाजाही सबसे ज्यादा प्रभावित हुई हैं। भारतीय रेलवे ने सुरक्षा के मद्देनजर इस रूट की कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जबकि कई गाड़ियों को रीशेड्यूल किया गया।
Train no 02925 Bandra (T) - Amritsar Spl of today i.e. 23/08 has been rescheduled due to Kisan agitation btwn Jalandhar City and Chiheru in Northern Rly.
Train will depart from Bandra (T) at 14.45 hrs today instead of its scheduled departure at 11.30 hrs. @drmbct @DRMBRCWRयह भी पढ़ें | Farmers Protest: किसानों का दिल्ली कूच आज, शंभू बॉर्डर पर हलचल तेज
— Western Railway (@WesternRly) August 23, 2021
वेस्टर्न रेलवे ने कहा कि पंजाब में किसान आंदोलन के कारण उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल में जालंधर कैंट जं. और चिहेरू के बीच ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित होने से पश्चिम रेलवे की कुछ विशेष ट्रेनें प्रभावित हुई हैं।
Due to Kissan Agitation between In FZR division following trains will be effected. The details are as under. @WesternRly pic.twitter.com/fRO1xFcxWW
— DRM - Mumbai Central, WR (@drmbct) August 22, 2021
किसान आंदोलन के कारण भारतीय रेलवे द्वारा कुछ ट्रेनों के रूट्स डायवर्ट किए हैं। यात्रा का रूट बदलने के कारण यात्रियों को काफी असुविधाएं होने की खबरें भी सामने आयी है। जबकि कई लोगों को अपनी यात्रा स्थगित करनी पड़ रही है।
यह भी पढ़ें |
Farmer Protest: किसानों की सेवा के लिए दिल्ली पहुंचा पंजाब का मेडिकल स्टाफ, कही ये बात
TRAIN NO 02925 BDTS-ASR J.C.O 23/08/2021 SCH DEP - 11:30HRS IS RE-SCH AT 14:45HRS ON 23/08/2021 I.E 03.15HRS PUT BACK.DUE TO ETY RAKE OF 02926 EXPECTED BDTS ARR 07 'O' CLOCK ON 23/08/2021.
— DRM - Mumbai Central, WR (@drmbct) August 22, 2021
यात्रियों को सलाह दी जाती है कि ट्रेनों के रद्द या रिशेड्यूल होने की अधिक जानकारी के लिये वह रेलवे से संपर्क करें या अधिकृत वेबसाइट पर दी गई सूचनाओं को फॉलो करें।