Farmers Protest: किसान आंदोलन के कारण रेल सेवा प्रभावित, कई ट्रेनें की गई रद्द या रीशेड्यूल, यहां जानिये अपडेट

गन्ने की कीमतें बढ़ाने समेत कई मुद्दों को लेकर पंजाब में किसानों द्वारा अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन क्या जा रहा है। किसानों के इस आंदोलन के कारण देश में रेल सेवा प्रभावित हो गई है। कई ट्रेनें रद्द या रीशेड्यूल कर दी गई है। पूरी रिपोर्ट

Updated : 23 August 2021, 12:51 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: गन्ने की कीमतों में बढ़ोत्तरी,बकाया भगुतान करने समेत कई मागों को लेकर से पंजाब के जालंधर में किसानों द्वारा राज्य सरकार के खिलाफ अनिश्चितकालीन प्रदर्शन किया जा रहा है। किसानों के इस आंदोलन के कारण रेल सेवाएं प्रभावित हो गई, जिस कारण कई ट्रेनों को फिलहाल रद्द कर दिया गया है या कुछ ट्रेनों को रीशेड्यूल करने की घोषणा की गई है।

किसानों के प्रदर्शन के कारण लुधियाना-अमृतसर और लुधियाना-जम्मू रेल मार्गों पर ट्रेनों की आवाजाही सबसे ज्यादा प्रभावित हुई हैं। भारतीय रेलवे ने सुरक्षा के मद्देनजर इस रूट की कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जबकि कई गाड़ियों को रीशेड्यूल किया गया।

वेस्टर्न रेलवे ने कहा कि पंजाब में किसान आंदोलन के कारण उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल में जालंधर कैंट जं. और चिहेरू के बीच ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित होने से पश्चिम रेलवे की कुछ विशेष ट्रेनें प्रभावित हुई हैं।

किसान आंदोलन के कारण भारतीय रेलवे द्वारा कुछ ट्रेनों के रूट्स डायवर्ट किए हैं। यात्रा का रूट बदलने के कारण यात्रियों को काफी असुविधाएं होने की खबरें भी सामने आयी है। जबकि कई लोगों को अपनी यात्रा स्थगित करनी पड़ रही है। 

यात्रियों को सलाह दी जाती है कि ट्रेनों के रद्द या रिशेड्यूल होने की अधिक जानकारी के लिये वह रेलवे से संपर्क करें या अधिकृत वेबसाइट पर दी गई सूचनाओं को फॉलो करें। 

Published : 
  • 23 August 2021, 12:51 PM IST

Advertisement
Advertisement