Pakistan: तेजगाम एक्सप्रेस में विस्फोट, 65 की मौत और कई घायल
पाकिस्तान के लियाकत पुर क्षेत्र में गुरुवार को रावलपींडी जा रही तेजगाम एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने से कम से कम 65 यात्रियों की मौत हो गई और कई अन्य घायल।
लियाकत पुर: पाकिस्तान के लियाकत पुर क्षेत्र में गुरुवार को रावलपींडी जा रही तेजगाम एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने से कम से कम 65 यात्रियों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए हैं।
#UPDATE Death toll rises to 65, in incident where fire broke out in Karachi-Rawalpindi Tezgam express train in Liaqatpur near Rahim Yar Khan, earlier today: Geo News #Pakistan pic.twitter.com/CeMEexjUj6
यह भी पढ़ें | Pakistan: आतंकी हमलों से दहला पाकिस्तान, बलूचिस्तान में 15 की मौत , मची चीख-पुकार
— ANI (@ANI) October 31, 2019
जीयो न्यूज ने रहीम यार खान के जिला पुलिस अधिकारी आमिर तैमूर खान के हवाले से यह जानकारी दी।
यह भी पढ़ें: सीरिया और इराक में आईएस के 14 हजार लड़ाके सक्रिय
प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटना के समय तेजगाम एक्सप्रेस कराची से रावलपिंडी जा रही थी। इसी दौरान एक यात्री के गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया। रेलवे अधिकारियों ने गैस सिलेंडर के फटने की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि जब यह विस्फोट हुआ उस समय यात्री नाश्ता तैयार कर रहे थे। रेल मंत्री शेख राशिद ने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त रेल लाइन को दो घंटे में दुरूस्त कर लिया जाएगा और इसके बाद यातायात बहाल हो जाएगी।
यह भी पढ़ें |
पाकिस्तान में आतंकियों के हमले में एक पुलिस अधिकारी की मौत, दो घायल
यह भी पढ़ें: International News दक्षिण फिलीपींस में भूकंप से दो लोगों की मौत, 30 लोग घायल
उन्होंने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है और अब वहां कूलिंग प्रयास किये जा रहे हैं। इस दुर्घटना में ट्रेन के तीन डिब्बे पूरीतरह क्षतिग्रस्त हो गये जिनमें दो इकोनॉमी और एक बिजनेस क्लास के डिब्बे शामिल हैं। पाकिस्तान रेलवे के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ऐजाज अहमद ने कहा कि इस घटना से ट्रेनों का परिचालन प्रभावित नहीं हुआ है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस दुर्घटना में लोगों की मौत पर गहरा दुख प्रकट करते हुए अधिकारियों को घायल लोगों की बेहतरीन इलाज के इंतजाम करने के निर्देश दिये हैं। (वार्ता)