

उत्तर प्रदेश के कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस के पलटाने की साजिश के बाद अब अजमेर में ट्रेन को डिरेल करने की साजिश का मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
जयपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) में कालिंदी एक्सप्रेस (Kalindi Express) को पलटाने (Derail) की साजिश का अभी पूरा खुलासा भी नहीं हुआ कि ऐसा ही एक मामला राजस्थान (Rajasthan) के अजमेर (Ajmer) से सामने आया है। अजमेर में भी ट्रेन को डिरेल (Derail) करने की साजिश का खुलासा हुआ है। रेलवे पुलिस फोर्स (RPF) ने इस मामले में एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली है। मामले की जांच शुरू हो गई है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक अजमेर में सराधना और बांगड़ ग्राम रेलवे स्टेशन (Railway Station) के बीच ट्रैक को डिरेल करने की बड़ी साजिश रची गई।
यहां से गुजरने वाली मालगाड़ी (Goods Train) के ट्रैक पर दो जगहों कांक्रीट ब्लॉक रखकर ट्रेन को डिरेल करने की साजिश की गई है।
दो स्थानों पर अपराधियों ने सीमेंट के 70 किलो वजनी ब्लॉक रखकर ट्रैक को ब्लॉक कर दिया। हालांकि गनीमत यह रही की यहां भी बड़ा हादसा होने से टल गया। गनीमत रही कि ट्रेन इन्हें तोड़ते हुए आगे निकल गई और कोई हादसा नहीं हुआ।
अब इस मामले में सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में जिले के मांगलियावास थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। राजस्थान में ट्रेन को बेपटरी करने की यह साजिश (Conspiracy) तीसरी बार अंजाम दी गई है।
इससे पहले उत्तर प्रदेश के कानपुर में भी तीन दिन पहले कालिंदी एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश का मामला सामने आया था। यहां रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर को रखा गया था। इसके साथ ही पेट्रोल और अन्य विस्फोटक (Explosive) भी रखे गये थे। यहां भी बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया था।