देवरिया में दर्दनाक हादसा, बहन को बचाने गये भाई की मौत, जानिये पूरी घटना

उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद से एक दर्दनाक हादसे की खबर है। यहां बहन को बचाने गये एक भाई की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 January 2025, 7:00 PM IST
google-preferred

देवरिया: जनपद में मंगलवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां बहन को बचाने के प्रयास में भाई की जान चली गई। घटना के बाद परिवार में मातम पसर गया है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक ये घटना देवरिया जनपद के तरकुलवां थाना क्षेत्र के भिस्वां गांव की है। यहां  मंगलवार की सुबह छत से नीचे की तरफ लगाए गए खुंटी में दूध की बाल्टी टांगते समय बहन को बचाने के प्रयास में भाई की जान चली गई।

जानकारी के मुताबकि तरकुलवां थाना निवासी हेमंत प्रसाद पुत्र ओमप्रकाश की छोटी बहन बेबी दूध की बाल्टी खुंटी में टांग रही थीं। इसी दौरान खूंटी में बंधे तार में करंट प्रवाहित हो गया। बेबी करंट की चपेट में आकर बचाओ-बचाओ  चिल्लाने लगी। बेबी के भाई हेमंत प्रसाद ने उसे किसी तरह वहां से छुड़ाया।

बहन को छुड़ाते वक्त भूलवश हेमत का एक हाथ खुंटी के संपर्क में आ गया और वह करंट की चपेट में आ गया। वह बुरी तरह झुलस गया। परिवार को लोग हेमंत को कसया अस्पताल पर ले गए, जहां चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। 

युवक की मौत की घटना के बाद परिवार में चीख-पुकार मची हुई है। पूरे गांव में मातम का माहौल है।