बलिया में हुआ दर्दनाक हादसा, एक युवक की मौत होने के साथ एक गंभीर घायल

यूपी के बलिया में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई व एक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की पूरी कहानी जानने के लिए पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 22 June 2024, 12:01 PM IST
google-preferred

बलिया: शुक्रवार को मनियर मार्ग पर स्थित चेतन किशोर गांव के सामने दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने घायलों को जिला अस्पताल पहुँचाया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता से मिली जानकारी के अनुसार सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के गोसाईपुर निवासी भुवर गोंड 22 वर्ष बाइक से सिकन्दरपुर आ रहा था। जबकि खरीद निवासी दीनदयाल यादव 29 वर्ष सिकन्दरपुर से सामान की खरीदारी कर गांव जा रहा था। जैसे ही चेतन किशोर गांव स्थित नेनुआ बाबा के स्थान के सामने पहुंचे तो दोनों बाइकों की टक्कर हो गई। 

हादसे में भुवर और दीनदयाल गम्भीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर भिजवाया।  जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने दोंनो को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। बलिया ले जाते समय भुवर ने रास्ते में दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

Published : 
  • 22 June 2024, 12:01 PM IST

Advertisement
Advertisement