दर्दनाक हादसा: सुल्तानपुर में भाई-बहन की तालाब में डूबने से मौत, घर में कोहराम

सुल्तानपुर जिले के अखंड नगर क्षेत्र में एक ही परिवार के दो बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 26 June 2023, 4:23 PM IST
google-preferred

सुल्तानपुर: सुल्तानपुर जिले के अखंड नगर क्षेत्र में एक ही परिवार के दो बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस क्षेत्राधिकारी शिवम मिश्र ने सोमवार को बताया कि अखंडनगर थाना क्षेत्र के सजमपुर राजभर बस्ती गांव निवासी संजय कुमार राजभर की बेटी मुस्कान (आठ) और बेटा बीरू (छह) रविवार को बकरी चराने गए थे।

मिश्र ने बताया कि दोनों घर लौटते समय शाम को तालाब में नहाने चले गए जहां दोनों डूब गए।

उन्होंने बताया कि शाम को बच्चों के घर वापस नहीं आने पर परिवार के लोगों ने खोजबीन शुरू की तो तालाब के पास दोनों के कपड़े मिले।

पुलिस अधिकारी के अनुसार तालाब में दोनों की तलाश शुरू हुई और काफी देर बाद दोनों बच्चों को तालाब से बाहर निकाला गया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मिश्र ने बताया कि बच्चों के परिजनों ने पोस्ट-मॉर्टम कराने से इनकार कर दिया है।

उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी अखण्डनगर, संतोष कुमार सिंह व ग्राम प्रधान की उपस्थिति में शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

Published : 
  • 26 June 2023, 4:23 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement