Stampede in New Delhi Railway Station: नई दिल्ली रेलेव स्टेशन में मची भगदड़, 18 लोगों की मौत, कई घायल, महाकुंभ के लिए उमड़ी थी भीड़
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात महाकुंभ के लिए उमड़ी भीड़ के बीच मची भगदड़ में लगभग डेढ़ दर्जन लोगों की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिये नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात उमड़ी भीड़ के बीच भगदड़ मच गई। जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई जबकि करीब 25 लोग घायल हो गए।
भगदड़ की इस घटना में लगभग डेढ़ दर्जन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोगों के घायल होने की सूचना है। कम से कम 25 घायलों को एलएनजेपी अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कराया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक शनिवार रात को बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ में जाने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। सभी अपनी-अपनी ट्रेनों में चढ़ने के लिए प्लेटफार्म नंबर 13 और 14 पहुंचे थे।
#Sad_News: More than 15 passengers, including 3 children, lost their lives; many others are injured in stampede at New Delhi railway station’s platform numbers 14 and 15.#stampede #NewDelhiRailwaystation #Mahakumbh #prayagraj
यह भी पढ़ें | NDLS Stampede Eyewitness: चश्मदीद का दावा- अस्पताल में एक बेड पर चार-चार शव, कई मौतें और कई घायल
— Dynamite News (@DynamiteNews_) February 15, 2025
शनिवार रात लगभग लगभग 10 बजे प्लेटफार्म 14 और 15 पर भारी भीड़ की बीच भगदड़ मच गई। भगदड़ की इस घटना में लगभग में 17-18 लोगों की मौत हो गई। हालांकि पहले मृतकों की संख्या 15 बतायी जा रही थी, जो बाद में बढ़कर 18 तक पहुंच गई।
भगदड़ की घटना में मारे गये 6 लोगों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए आरएमएल अस्पताल भेजा गया है, 9 शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
भगदड़ में घायल दो लोगों ने लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
मृतकों में 11 महिलाएं, दो पुरुष और दो बच्चे शामिल हैं। घटना में सभी घायलों की हालत स्थिर है बतायी जा रही है।
यह भी पढ़ें |
NDLS Stampede Video: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ का आंखों देखा हाल, चश्मदीदों ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताई पूरी कहानी

जानकारी के मुताबिक प्रयागराज जाने वाली दो ट्रेनों के रद्द होने के कारण स्टेशन पर भारी भीड़ जमा हो गई थी। अचानक हुई ट्रेन कैंसिलेशन की घोषणा के बाद यात्री घबरा गए, जिससे अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ की स्थिति बन गई।

घटना नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 14 और 15 पर हुई है। इन दोनों प्लेटफार्म से प्रयागराज के लिए ट्रेन संचालित होती है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ को लेकर रविवार को केंद्र पर तीखा हमला बोला और ऐसी स्थितियों में पारदर्शिता और जवाबदेही की मांग की। उन्होंने सरकार से मौतों और घायलों की सही संख्या का तत्काल खुलासा करने को कहा।
(खबर अपडेट जारी है)