Crime in Maharajganj: खुद को रिश्तेदार बताकर महिलाओं को इस तरह दिया झांसा, सोने के गहने लेकर हुआ फरार

डीएन ब्यूरो

यूपी के महराजगंज जिले में एक लूट का मामला सामने आया है। जहां लूटेरे ने महिलाओं को अपना रिश्तेदार बता कर उसने सोने के जेवर लेकर फरार हो गया। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



महराजगंजः कोल्हुई कस्बे के लोटन तिराहे से एक युवक महिलाओं को रिश्तेदार बता कर झांसा देकर सोने के जेवर लेकर फरार हो गया है। 

नेपाल सिबलहवा की दो महिलाएं पुरंदरपुर थानाक्षेत्र के मोहनापुर में शादी में आई थी। बुधवार को दोनों महिलाएं सितारुन्निशा और राजिया खातून मोहनापुर से घर के लिए जाने के लिए कोल्हुई लोटन तिराहे पर गाड़ी का इंतजार कर रही थी। तभी एक बुलेट सवार युवक आया और महिलाओं को रिश्तेदार बताकर बोला सऊदी से एक लाख रुपया आपके भतीजे निहाल ने भेजा है और कहा है कि एक सोने का लॉकेट आप को दे दे उसके घर ले जाकर दे दीजियेगा। जो लॉकेट आप पहनी है उसी तरह का देना है, दोनों महिलाएं उसकी बातो में आ गई, एक महिला अपना लाकेट उसे देकर दूसरी महिला को साथ भेज दिया।

थोड़ी दूरी बाद युवक ने फोन पर बात की और साथ बैठी महिला से बोला कि आप जैसा पहनी है उस मॉडल का लॉकेट निहाल कह रहा है आप अपना भी दीजिए। दोनों लॉकेट का मॉडल देखकर आपको दे देता हूं। युवक महिला को लेकर कस्बे से बाहर जाने लगा तो महिला ने पूछा कहा ले जा रहे हो तो युवक बोला मेरी बड़ी दुकान आगे है वही से देता हूं। 

युवक कोल्हुई कस्बे से बाहर पिपरा पेट्रोलपंप के पास पहुंच कर महिला को धक्का देकर नीचे उतार फरार हो गया। जब इस बात की जानकारी रिश्तेदारों को हुई तो उसी समय दोनों के लेकर थाने पहुंचे लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। दुबारा गुरुवार को महिलाओं ने थाने में लिखित शिकायत कर करवाई की मांग किया है। दोनों लाकेट की कीमत करीब ढेड़ लाख बताई जा रही है, पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है।










संबंधित समाचार