बृजमनगंज में काल बनकर आई ट्रैक्टर-ट्रॉली, महिला की मौके पर हुई दर्दनाक मौत, बच्चियां गंभीर रूप से जख्मी

डीएन संवाददाता

बृजमनगंज क्षेत्र के महुलानी ग्राम सभा के ओलीबकसपुर में लेहड़ा की ओर से आ रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित हो गई, जिससे घर के पास पेड़ के नीचे चारपाई पर सोई महिला की मौत हो गई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

मौजूद भीड़ व पुलिस
मौजूद भीड़ व पुलिस


महराजगंज: बृजमनगंज क्षेत्र के महुलानी ग्राम सभा के ओलीबकसपुर में एक दर्दनाक हादसा प्रकाश में आया है। लेहड़ा की ओर से एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे सो रही महिला पर चढ़ गई। महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि इसकी दो बच्चियों को गंभीर चोटें आईं हैं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार ओलीबकसपुर निवासिनी कमलावती देवी (55 वर्ष) पत्नी बैरिस्टर रविवार को दोपहर में खाना खाने के बाद घर से सटे एक पेड़ के पास चारपाई पर सो रही थी। दोनों बच्चियां क्रमशः रोशनी व शर्मिला चारपाई पर बैठी थी। अचानक लेहड़ा की ओर से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित हो गई और तीनों को अपने चपेट में ले लिया। ट्रैक्टर का बड़ा पहिया कमलावती के सिर पर चढ़ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

इस दौरान रोशनी का हाथ टूट गया और शर्मिला को घायलावस्था में सीएचसी बृजमनगंज भेजा गया है। आस-पास खड़े मवेशी भी इस हादसे में जख्मी हो गये।

घटना स्थल पर लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने ड्राइवर को दौड़ा लिया। काफी दूर तक भागने के बाद ड्राइवर पकड़ में आ गया और लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर की जान बचाई। पुलिस ने ड्राइवर को इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कालेज भेजा है। मृतक कमलावती का शव पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बिना नंबर की ट्रैक्टर-ट्रॉली को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। 

छिन गया मां का साया
शाम को घूमने चलने का वायदा करने वाली कमलावती और उसकी दो बच्चियों को यह नहीं मालूम था कि वह सूर्यास्त देख सकेगी। बेटी रोशनी (22 वर्ष) व दूसरी बेटी शर्मिला (20 वर्ष) के सिर से मां का साया छिन गया। बता दें कि इनके पिता बैरिस्टर दिल्ली में प्राइवेट कार्य करते हैं। 










संबंधित समाचार