निचलौल में भूसा बना रही मशीन के साथ ट्रैक्टर पकड़ा, तहसीलदार ने किया जब्त

आज निचलौल क्षेत्र में गेंहू के खेतो में भूसा बना रही मशीन के साथ ट्रैक्टर को तहसीलदार ने पकड़ कर जब्त कर लिया। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Updated : 8 April 2024, 3:53 PM IST
google-preferred

महराजगंज: गेंहू की खेतो में लग रहे आग को देखते हुए निचलौल तहसीलदार राजेश श्रीवास्त ने इलाके में छापेमारी की। इस दौरान बाली गांव के गेंहू की खेतो में भूसा बना रही मशीन के साथ ट्रेक्टर को जब्त कर लिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार खेतो में भूसा बनाने के दौरान उठ रही चिंगारी और उससे आग लगने की संभावनाओं से लगातार भूसा बनाने की मशीन को जब्त किया जा रहा है। मशीन के साथ ट्रेक्टर को जब्त कर निचलौल थाने को सुपुर्द किया गया है।

Published : 
  • 8 April 2024, 3:53 PM IST