Toyota Taisor: टोयोटा ने लॉन्च की सस्ती SUV कार, जानिये इसकी कीमत और फीचर

टोयोटा ने अपनी सबसे सस्ती SUV कार टोयोटा अर्बन क्रूजर टैजर लॉन्च की है। जिसकी किमत जानकर आप हैरान रह जाऐंगे। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज कि पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 April 2024, 6:02 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: दिग्गज कार निर्माता कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर कंपनी ने भारतीय मार्केट में अपनी अब तक की सबसे सस्ती SUV कार टोयोटा अर्बन क्रूजर टैजर को लॉन्च कर दिया है। कंपनी द्वारा कार में पहले से कुछ बदलाव भी किए गए हैं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक कार की परफॉर्मेंस पहले से काफी अच्छी हो गई है। इसमें फ्रॉन्क्स की तरह इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इसमें एक 1.2-लीटर का 4-सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है।

दूसरा इंजन 1.0-लीटर का 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 100hp की पावर और 147Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर कंपनी की लॉन्च हुई इस नई SUV कार कि किमत 7.74 लाख रुपये रखी गई है। जो कि टॉप वेरिएंट के लिए 13.04 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। 

इस एसयूवी को कंपनी ने CNG वेरिएंट में भी लॉन्च किया है। इसके साथ ही आपको इस कार में ट्रांसमिशन के लिए इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। इसके साथ ही कार में LED डीआरएल में फ्रोंक्स में दिए गए  हैं। 

Published :