बंधन बैंक का कुल जमा मार्च तिमाही में 12.2 प्रतिशत बढ़कर 1.08 लाख करोड़ रुपये पर

डीएन ब्यूरो

बंधन बैंक का कुल जमा पिछले वित्त वर्ष यानी 2022-23 की चौथी मार्च तिमाही में 12.2 प्रतिशत बढ़कर 1,08,069 करोड़ रुपये रहा।

बंधन बैंक (फाइल)
बंधन बैंक (फाइल)


कोलकाता: बंधन बैंक का कुल जमा पिछले वित्त वर्ष यानी 2022-23 की चौथी मार्च तिमाही में 12.2 प्रतिशत बढ़कर 1,08,069 करोड़ रुपये रहा।

बैंक ने बुधवार को बयान में कहा कि 31 मार्च को समाप्त तिमाही के दौरान उसका ऋण या अग्रिम सालाना आधार पर 9.8 प्रतिशत बढ़कर 1,09,112 करोड़ रुपये रहा।

यह भी पढ़ें | Bandhan Bank: बंधन बैंक का तीसरी तिमाही में ऋण और अग्रिम 18.6 प्रतिशत बढ़ा

कोलकाता के इस बैंक ने कहा कि उसका चालू खाता, बचत खाता (कासा) मार्च तिमाही में छह प्रतिशत की वृद्धि के साथ 42,471 करोड़ रुपये रहा।

वहीं इस दौरान उसकी थोक जमा 42.2 प्रतिशत बढ़कर 31,125 करोड़ रुपये हो गई। वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में यह 21,890 करोड़ रुपये रही थी।

यह भी पढ़ें | आरबीआई ने बंधन बैंक को सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारियों को पेंशन वितरित करने के लिए किया अधिकृत










संबंधित समाचार