हिंदी
लोक सभा सदस्यता से अयोग्य ठहराने वाले सूरत कोर्ट के फैसले के खिलाफ राहुल गांधी कल अपनी अपील दायर करेंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: मानहानि के मामले में लोक सभा सदस्यता से अयोग्य ठहराने वाले सूरत कोर्ट के फैसले के खिलाफ राहुल गांधी कल अदालत में अपनी अपील दायर करेंगे। राहुल गांधी कल सूरत जाएंगे और सेशंस कोर्ट में सांसदी से अयोग्य ठहराने वाले फैसले के खिलाफ अपनी अपील दायर करेंगे।
सूरत सेशंस कोर्ट में अपील दाखिल करने के साथ राहुल गांधी मानहानि मामले में अपनी दोषसिद्धी पर रोक लगाने की भी मांग करेंगे।
कोर्ट से यदि राहुल गांधी के दोष पर रोक लगी तो उनकी संसद सदस्यता बहाल हो सकती है।
बता दें कि कोर्ट द्वारा मानहानि मामले में दोषी ठहराये गये राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई गई, जिसके बाद उनकी लोक सभा सदस्यता रद्द हुई।
No related posts found.