Paralympics: पैरालिंपिक में प्रवीण कुमार की ऊंची छलांग, जीता सिल्वर मेडल, जानिये अब तक कितने मेडल जीता भारत

टोक्यो पैरालिंपिक में भारत ने एक और मेडल जीत लिया है। प्रवीण कुमार की ऊंची छलांग लगाते हुए हाई जम्प में ने सिल्वर मेडल जीता। पूरी रिपोर्ट

Updated : 3 September 2021, 10:29 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: टोक्यो पैरालिंपिक में भारत ने एक और मेडल जीत लिया है। प्रवीण कुमार की ऊंची छलांग लगाते हुए हाई जम्प में  ने सिल्वर मेडल जीता है। प्रवीण कुमार के इस सिल्वर मेडल के साथ ही भारत अब तक इन खेलों में 11 मेडल जीत चुका है, जो एक बड़ी उपलब्धि है। प्रवीण कुमार को इस कामयाबी के लिये पीएम मोदी समेत कई नेताओं और शख्सियतों ने बधाई दी है।

प्रवीण कुमार ने अपने पहले प्रयास में 1.83 मीटर की छलांग लगाई। इसके बाद अपने दूसरे प्रयास में प्रवीण कुमार 1.93 मीटर की छलांग लगाने में कामयाब रहे। तीसरे प्रयास में तो प्रवीण कुमार ने कमाल करते हुए 2.07 मीटर की छलांग लगाने में कामयाब रहे।

टोक्यो में चल रहे 2020 पैरालंपिक गेम्स में मेडल के तगड़े दावेदार प्रवीण कुमार ने हाई जंप T64 इवेंट के फाइनल में सिल्वर मेडल अपने नाम किया है। इसके साथ ही उन्होंने अपना बेस्ट स्कोर करते हुए एशियन रिकॉर्ड भी कायम किया। 

इस इवेंट में मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन ही प्रवीण कुमार से बेहतर स्कोर करने में कामयाब रहे।

Published : 
  • 3 September 2021, 10:29 AM IST

Advertisement
Advertisement