Tokyo Olympics 2020 Updates: आतिशबाजी के साथ खेलों के महाकुंभ का भव्य आगाज, देखिये टोक्यो ओलंपिक के खास रंग, पढ़िये ये जरूरी अपडेट

डीएन ब्यूरो

आज शुक्रवार को जापान में खेलों के महाकुंभ यानि टोक्यो ओलंपिक 2020 का भव्य आगाज हो गया है। ओपनिंग सेरेमनी में खेलों के साथ तमाम संस्कृतियों का अनूठा संगम देखने को मिला। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये टोक्यो ओलंपिक 2021 खेलों से जुड़े कुछ खास अपडेट

खेलों के रंग में रंगा टोक्यो ओलंपिक
खेलों के रंग में रंगा टोक्यो ओलंपिक


नई दिल्ली: एक साल के लंबे इंतजार के बाद आखिकार आज शुक्रवार को जापान में खेलों के महाकुंभ यानि टोक्यो ओलंपिक 2020 का भव्य आगाज हो गया है। ओपनिंग सेरेमनी में खेलों के साथ तमाम संस्कृतियों का अनूठा संगम देखने को मिला। इसके साथ ही टोक्यो और दुनिया भर के खेल प्रेमी खेलों के रंग में डूब गये। भारतीय समयानुसार 4.30 बजे ओलंपिक खेलों की ओपनिंग सेरेमनी की शुरूआत हुई।

मैरीकॉम और मनप्रीत ने की भारतीय दल की अगुवाई

ओलंपिक रिंग को बनाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली लकड़ी अंतरराष्ट्रीय एथलीटों द्वारा लाए गए बीजों से उगाए गए पेड़ों से ली गई है, ये तब लगाए गए थे, जब टोक्यो ने पिछली बार ओलंपिक खेलों की मेजबानी की थी।

अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़े कलाकारों के भव्य और शानदार प्रदर्शन के साथ ओलंपिक खेलों का आगाज हुआ। कोरियामा नाम के एक कलाकार ने सालभर में पूरे दुनिया में वायरस के कारण हुई पीड़ा को दर्शाया। ओलंपिक समुदाय की ओर से कोरोना महामारी से सभी पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी गई।

ओपनिंग सेरेमनी में सबसे पहले ग्रीक ओलंपिक दल ने नेशनल स्टेडियम में मार्च का नेतृत्व किया। इसके बाद आइसलैंड और आयरलैंड का नंबर रहा। बांग्लादेश के नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस को ओलंपिक लॉरेल पुरस्कार से नवाजा गया है। 

कोरोना की वजह से एक साल की देरी से हो रहे खेलों के इस महाकुंभ का उद्घाटन समारोह बहुत भव्य नहीं हुआ लेकिन इसके बावजूद भी इसने हर दर्शक के मन में खास छाप छोड़ी। ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन जापान के नेशनल स्टेडियम में किया जा रहा है।

बता दें कि कोरोना महामारी के कारण 130 साल पुराने इतिहास में आधुनिक ओलंपिक खेल को पहली बार स्थगित करना पड़ा। इस ओलंपिक का आयोजन पिछले साल 2020 में किया जाना था।

टोक्यो ओलंपिक में इस बार 205 देशों से 11 हजार एथलीट हिस्सा ले रहे हैं।  टोक्यो 2020 ओलंपिक के उद्घाटन समारोह के मार्चपास्ट में भारतीय दल 21वें नंबर पर रहेगा।   


भारत के कुल 119 खिलाड़ी ओलंपिक में भाग ले रहे हैं। इन 119 में से 10 भारतीय खिलाड़ी ऐसे हैं, जो अपने खेल में दुनिया की रैकिंग में टॉप 3 में आते हैं। 

कोरोना के खतरे को देखते भारत की तरफ से ओलंपिक उद्घाटन समारोह में सिर्फ 18 खिलाड़ी ही भाग ले रहे हैं। इस मौके पर भी कोरोना प्रोटोकाल का पूरा पालन किया जायेगा।

कोरोना के बीच हो रहे ओलंपिक खेलों को लेकर जहां कोविड-19 के बढ़ते मामले चिंता का कारण बने हुए हैं, वहां खेल प्रेमियों में ओलंपिक खेलों को लेकर जबरदस्त उत्साह भी देखा जा रहा है। 










संबंधित समाचार