Sports Buzz: गोल्फ के लिए ओलम्पिक क्वालीफाइंग को बढ़ाया गया

गोल्फ के लिए ओलम्पिक क्वालीफाइंग को जून 2021 तक के लिए बढ़ा दिया गया है और अब गोल्फर के लिए रैंकिंग अंक अगले साल 28 जून तक जुटा सकेंगे।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 April 2020, 6:19 PM IST
google-preferred

बर्न: गोल्फ के लिए ओलम्पिक क्वालीफाइंग को जून 2021 तक के लिए बढ़ा दिया गया है और अब गोल्फर टोक्यो ओलम्पिक के लिए रैंकिंग अंक अगले साल 28 जून तक जुटा सकेंगे।

पुरुष गोल्फर ओलम्पिक रैंकिंग अंक अगले साल 21 जून तक और महिला गोल्फर 28 जून तक जुटा सकेंगे। अंतर्राष्ट्रीय गोल्फ महासंघ (आईजीएफ) ने बुधवार को यह जानकारी दी। आईजीएफ और अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) ने 2021 में प्रतियोगिताओं की नयी तारीखों को समायोजित करते हुए यह घोषणा की है।(वार्ता)