तोगड़िया बोले- भाजपा को भुगतना पड़ेगा राममंदिर का निर्माण न कराने का खामियाजा

डीएन ब्यूरो

अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण भाई तोगडिय़ा ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण नहीं कराने पर भारतीय जनता पार्टी को बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ेगा। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट में पढ़ें, तोगडि़या और क्या बोले भाजपा के लिये..

प्रवीण तोगड़िया (फाइल फोटो)
प्रवीण तोगड़िया (फाइल फोटो)


अयोध्या: अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद (एएचपी) के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण भाई तोगडिय़ा ने कहा कि अयोध्या में विवादित श्रीरामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण नहीं कराने पर भारतीय जनता पार्टी को इसका खामियाजा आगामी लोकसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में बोले प्रवीण तोगड़िया- राम मंदिर के लिये अध्यादेश लाये सरकार 

प्रवीन तोगडिय़ा (फाइल फोटो)

डॉ. तोगडिय़ा सोमवार को यहां खडेश्वरी मंदिर नयाघाट पर पत्रकारों से कहा कि केन्द्र सरकार अगर अयोध्या में मंदिर का निर्माण नहीं करायेगी तो आगामी लोकसभा चुनाव में देश की जनता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अर्थात भारतीय जनता पार्टी को वोट नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार अपने वादा के खिलाफ ही काम कर रही है।

यह भी पढ़ें: विश्व हिंदू परिषद में तोगडिया युग का अन्त, कोकजे बने नए अध्यक्ष

तोगडिय़ा ने कहा देश की जनता ने उनकी सरकार इसी शर्त पर बनवायी थी कि अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि साढ़े चार वर्ष बीत जाने के बाद भी राम मंदिर के निर्माण के नाम पर कोई पहल नहीं की गयी जिससे देश की जनता में मायूसी छायी है। यूनीवार्ता)
 










संबंधित समाचार