विश्व हिंदू परिषद में तोगडिया युग का अन्त, कोकजे बने नए अध्यक्ष

विश्व हिंदू परिषद में प्रवीण तोगड़िया के युग का अन्त हो गया है। अध्यक्ष पद पर उनके गुट के प्रत्याशी की हार हो गई है। वीएचपी ने आज विष्णु सदाशिव कोकजे को वीएचपी का नया अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 April 2018, 7:26 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: विश्व हिंदू परिषद में प्रवीण तोगड़िया के युग का अन्त हो गया है। अध्यक्ष पद पर उनके गुट के प्रत्याशी की हार हो गई है। वीएचपी ने आज पूर्व राज्यपाल विष्णु सदाशिव कोकजे को वीएचपी का नया अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष चुना है। अब तिलमिलाए तोगड़िया ने भी वीएचपी छोड़ने और 17 अप्रैल से अनशन करने का एलान कर दिया है।

नवनिर्वाचित वीएचपी अध्यक्ष विष्णु सदाशिव कोकजे 

 

अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनने के लिए 192 लोगों ने वोट डाले, जिसमें से 131 वोट कोकजे के पक्ष में और 60 वोट राघव रेड्डी के पक्ष में पड़े। वहीं एक वोट अवैध करार दिया गया। इश तरह से विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव में कोकजे ने तोगड़िया के करीबी माने जाने वाले राघव रेड्डी को हराया है।

तोगड़िया राम मंदिर मामले पर संसद में कानून बनाए जाने की मांग कर रहे थे इसके अलावा तोगड़िया लम्बे समय से आरएसएस व बीजेपी से नाराज भी चल रहे हैं। इससे पहले तोगड़िया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी आलोचना कर चुके हैं। ऐसे में तोगड़िया या उनके करीबियों का चुना जाना पहले से भी असंभव माना जा रहा था।

No related posts found.