मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर सैफई में उमड़ा जनसैलाब, देखिये सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव हुए भावुक

समाजवादी पार्टी प्रमुख व सांसद अखिलेश यादव ने अपने पिता व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी साथ में शिवपाल सिंह यादव भी रहे मौजूद।

Updated : 10 October 2024, 1:51 PM IST
google-preferred

सेफई: समाजवादी पार्टी के संस्थापक, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुलायम सिंह यादव की आज दूसरी पुण्यतिथि है। 
मुलायम सिंह यादव की तपोभूमि और उनके गांव में सैफई में गुरूवार सुबह से ही नेताजी की समाधिस्थल पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिये तमाम पार्टी नेताओं, उनके प्रशंसकों और चाहने वालों की भारी भीड़ उमड़ रही है। 

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री (Former CM) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की दूसरी पुण्यतिथि (Death Anniversary) पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) सेफई में मुलायम सिंह यादव के समाधि स्थल पर पूरे परिवार के साथ श्रद्धांजलि दी। 

समाजवादी पार्टी प्रमुख व सांसद अखिलेश यादव ने अपने पिता व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी साथ में शिवपाल सिंह यादव भी रहे मौजूद।

डाइनामाइट न्यूज़ के साथ बातचीत में नेता जी मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथी पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने देश के प्रति नेताजी के योगदान को याद करते हुए कहा देश को समाजवादी विचारधारा से जोड़ने कर चलने के लिए जो रास्ता दिखाया हैं, पार्टी आज भी उसी विचारधारा को आगे बढ़ाने का काम कर रही हैं।  

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मौके पर सैफई में डाइनामाइट न्यूज़ के साथ बातचीत में कहा कि नेताजी ने गैरबराबरी वाले लोगों को समाज की मुख्य धारा में लाने और जिन लोगों को समाज में कभी सम्मान नहीं मिला था, उनको सम्मान दिलाने में अपना पूरा जीवन लगाया।

नेताजी को उनकी पुण्यतिथि पर देश भर में कई दिग्गज नेताओं, पार्टी प्रमुखों और आम लोगों द्वारा याद किया जा रहा है। समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता सपा के पूर्व संरक्षक को देश भर में श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। 

नेता जी की पुण्यतिथी पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्तओं पर भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे और भावुक मन से नेता जी को याद किया। 

Published : 
  • 10 October 2024, 1:51 PM IST

Advertisement
Advertisement