डोनाल्ड ट्रंप के दौरे का दूसरा दिन आज, राजघाट पहुंच कर ट्रंप-मेलानिया ने लगाया पौधा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके परिवार के भारत दौरे का आज आखिरी दिन है। आज अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दिल्ली में हैं, जहां राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी और पौधा भी लगाया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Updated : 25 February 2020, 11:16 AM IST
google-preferred

नई दिल्लीः मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप राजघाट पहुंचे हैं। जहां उन्होनें महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी उनके साथ रहे।

यह भी पढ़ेंः साबरमती आश्रम में डोनाल्ड ट्रंप ने चलाया चरखा, प्रधानमंत्री मोदी ने समझाया महत्व

महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देते डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप

राजघाट पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप ने वृक्षारोपण भी किया। इसके साथ ही डोनाल्ड ट्रंप ने राजघाट की विजिटर बुक पर संदेश लिखा। इससे पहले वो राष्ट्रपति भवन गए थें, जहां उनका स्वागत किया गया।

यह भी पढ़ेंः पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा भारत और अमेरिका के संबंधों में एक नया अध्याय करार देगी ट्रंप की ये भारत यात्रा

राष्ट्रपति भवन पहुंचने पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी इस मौके पर उपस्थित थे। डोनाल्ड ट्रंप के सलामी मंच पर पहुंचने पर सबसे पहले अमेरिका के राष्ट्रगान और फिर भारत के राष्ट्रगान की धुन बजायी गयी। इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने तीनों सेनाओं की संयुक्त टुकड़ी की सलामी गारद का निरीक्षण किया।

Published : 
  • 25 February 2020, 11:16 AM IST