डोनाल्ड ट्रंप के दौरे का दूसरा दिन आज, राजघाट पहुंच कर ट्रंप-मेलानिया ने लगाया पौधा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके परिवार के भारत दौरे का आज आखिरी दिन है। आज अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दिल्ली में हैं, जहां राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी और पौधा भी लगाया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
नई दिल्लीः मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप राजघाट पहुंचे हैं। जहां उन्होनें महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी उनके साथ रहे।
यह भी पढ़ेंः साबरमती आश्रम में डोनाल्ड ट्रंप ने चलाया चरखा, प्रधानमंत्री मोदी ने समझाया महत्व
यह भी पढ़ें |
US Election 2020: डोनाल्ड ट्रंप-जो बिडेन में जुबानी जंग शुरू, एक-दूसरे पर लगा रहे आरोप-प्रत्यारोप
राजघाट पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप ने वृक्षारोपण भी किया। इसके साथ ही डोनाल्ड ट्रंप ने राजघाट की विजिटर बुक पर संदेश लिखा। इससे पहले वो राष्ट्रपति भवन गए थें, जहां उनका स्वागत किया गया।
यह भी पढ़ें |
दो दिवसीय दौरे पर भारत आएंगे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, पत्नी भी रहेंगी साथ
Delhi: US President Donald Trump & First Lady Melania Trump plant a tree at Raj Ghat. pic.twitter.com/4llGqhmxXV
— ANI (@ANI) February 25, 2020
राष्ट्रपति भवन पहुंचने पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी इस मौके पर उपस्थित थे। डोनाल्ड ट्रंप के सलामी मंच पर पहुंचने पर सबसे पहले अमेरिका के राष्ट्रगान और फिर भारत के राष्ट्रगान की धुन बजायी गयी। इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने तीनों सेनाओं की संयुक्त टुकड़ी की सलामी गारद का निरीक्षण किया।