

महराजगंज जनपद के फरेंदा थाना क्षेत्र के करहिया बाजार के पास एक ट्रैक्टर-ट्रॉली का टायर अचानक पंचर हो गया और ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
फरेंदा (महराजगंज): थाना क्षेत्र के फरेंदा-महराजगंज रोड पर करहिया बाजार के पास टायर पंचर होने से असंतुलित होकर ईंट लदी ट्रैक्टर-ट्राली बीच रास्ते में ही पलट गई।
गनीमत यह रहा कि किसी भी तरह की कोई घटना नहीं घटी।
सूचना पर पहुंची फरेंदा पुलिस ने ग्रामीणों और मजदूरों की मदद से रास्ते को खाली कराया।
इस बाबत फरेंदा थाना प्रभारी अंकित सिंह ने बताया कि करहिया के पास ईंट लदी ट्रैक्टर-ट्राली पलटी थी।
किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं घटी है।
रास्ते से ईंट हटवा दिया गया है।
आवागमन बाधित नहीं हुआ है।