दिल्ली के स्कूलों का टाइम टेबल बदला, कल से सामान्य समयसारणी लागू
दिल्ली में मौसम में सुधार होने के बाद मंगलवार से स्कूलों को सामान्य समय पर खोलने का निर्देश दिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: दिल्ली में मौसम में सुधार होने के बाद मंगलवार से स्कूलों को सामान्य समय पर खोलने का निर्देश दिया गया है। एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई है।
पिछले महीने दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय के एक परिपत्र के बाद, ठंड की स्थिति के कारण दिल्ली के स्कूलों में सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे के बीच कक्षाएं आयोजित की जा रही थीं।
यह भी पढ़ें |
दिल्ली के सरकारी स्कूलों में प्रधानाध्यापक के रिक्त पद के लिए 334 उम्मीदवारों के नामों की सिफारिश: उपराज्यपाल कार्यालय
यह भी पढ़ें: तलाक को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट की अहम टिप्पणी, जानिए क्या कहा
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार निदेशालय ने सोमवार को जारी एक आदेश में कहा, “दिल्ली में मौसम की बेहतर स्थिति को देखते हुए सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों को सामान्य समय पर खोला जाएगा।”
यह भी पढ़ें |
ठंड ने बदला समय का चक्र, दिल्ली के स्कूलों में कक्षाएं इस टाइम होंगी शुरू