सिद्धार्थनगर: तिलौली सीएचसी अधीक्षक व उनके कार चालक की सड़क हादसे में हुई मौत

यूपी के सिद्धार्थनगर के तिलौली सीएचसी अधीक्षक व उनके कार चालक की सड़क हादसे में मौत हो गई। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

Updated : 7 August 2024, 8:13 AM IST
google-preferred

सिद्धार्थनगर: जिले में तिलौली सीएचसी अधीक्षक व उनके कार चालक की सड़क हादसे में मौत हो गई। तेज रफ्तार अनियंत्रित कार पीछे से कंटेनर में जा घुसी, जिसके चलते यह हादसा हुआ। हादसे के बाद स्वास्थ्य विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक उन्नाव जनपद के सिरधर पुर गांव निकट तेज रफ्तार अनियंत्रित कार पीछे से कंटेनर में जा घुसी। हादसे में सिद्धार्थनगर जिले के तिलौली समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक डॉक्टर राम निवास व उनके कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

विभाग में कार्यरत सूत्रों की मानें तो विभाग की जरूरी मीटिंग में भाग लेने के लिए तिलौली सीएचसी अधीक्षक जा रहे थे। इस हादसे के बाद प्रभारी चिकित्साधिकारी बांसी डॉक्टर आरके सिंह के अलावा डॉक्टर अश्विनी कुमार चौधरी, डॉ. अमरेन्द्र और डॉ. ओंकार जयसवाल आदि ने गहरा शोक जताया है। साथ ही दुख व्यक्त करते हुये मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।  

 

Published : 
  • 7 August 2024, 8:13 AM IST