Corona Update: कोरोना का बढ़ा प्रकोप, कहीं टोटल लॉकडाउन तो कहीं नाइट कर्फ्यू, जानिए क्या है आपके राज्य का हाल
कोरोना वायरस का कहर देश में लगातार बढ़ता जा रहा है। इसके मद्देनजर अलग-अलग जगहों पर इससे बचाव के अलग-अलग तरीके अपनाएं जा रहे हैं। जानें क्या है इस वक्त आपके राज्य का हाल डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्लीः भारत में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। 24 घंटों में 80 हजार से ज्यादा नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। जो साल 2021 का सबसे बड़ा आंकड़ा है।
मध्यप्रदेश
लगातार बढ़ते मामलों के बीच अब सख्त फैसलों का दौर फिर से शुरू हो गया है। कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को गंभीरता से लेते हुए मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश के चार शहरों में लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है और यहां वरिष्ठ अधिकारियों का एक दल भी भेपाल से भेजा गया है। छिंदवाड़ा और रतलाम में लॉकडाउन एक अप्रैल को रात दस बजे से पांच अप्रैल की सुबह छह बजे तक तथा बैतूल में दो अप्रैल की रात दस बजे से पांच अप्रैल की सुबह छह बजे तक तथा खरगोन में दो अप्रैल की रात आठ बजे से पांच अप्रैल की सुबह छह बजे तक लॉकडाउन रहेगा।
यह भी पढ़ें |
यूपी में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण पाने के लिये राज्य सरकार शुरू करेगी ये नई सुविधाएं
महाराष्ट्र
इसके अलावा महाराष्ट्र के कई शहरों में लॉकडाउन, नाइट कर्फ्यू लगाया जा चुका है। अब पुणे में कल से शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। 3 अप्रैल से अगले शुक्रवार तक यही नियम लागू होगा। जिले के सभी बार, होटल, रेस्तरां, सिनेमा हॉल, थियेटर, पब्लिक प्लेस को 7 दिन के लिए बंद किया गया है, सिर्फ होम डिलीवरी की अनुमति है।
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कक्षा आठ तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 11 अप्रैल तक बंद रखने को कहा है वहीं लखनऊ समेत सात जिलों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गए हैं। शुक्रवार को अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा बैठक में कहा कि कोविड-19 के संक्रमण को नियंत्रित रखने और इस महामारी के उपचार के लिए प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में सभी प्रकार के संसाधन उपलब्ध हैं। उन्होंने अर्जित किए गए अनुभव और संसाधनों के बेहतर समन्वय से कोविड-19 के खिलाफ जंग को प्रभावी ढंग से जारी रखने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें |
Corona Update: कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर यूपी सरकार सख्त, महाराष्ट्र, केरल से आने वाले यात्रियों को पहले करना होगा ये काम