Baaghi 3 Box Office: टाइगर श्राॅफ की ‘बागी 3’ की कमाई में आया जबरदस्त उछाल, 90 करोड़ के करीब पहुंची फिल्म

बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्राॅफ और श्रद्धा कपूर की जोड़ी वाली फिल्म बागी-3 ने पहले सप्ताह के दौरान 90 करोड़ की कमाई कर ली है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 March 2020, 4:08 PM IST
google-preferred

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्राॅफ और श्रद्धा कपूर की जोड़ी वाली फिल्म बागी-3 ने पहले सप्ताह के दौरान 90 करोड़ की कमाई कर ली है। अहमद खान निर्देशित और साजिद नादियावाला निर्मित ‘बागी-3’ में टाइगर श्राॅफ के अलावा रितेश देशमुख, श्रद्धा कपूर और अंकिता लोखंडे ने मुख्य भूमिका निभायी हैं। यह फिल्म छह मार्च को भारत में 4400 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है।

यह भी पढ़ें: फिल्म एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने कहा.. किस्मत वाली हूं..

बागी-3 को क्रिटिक्स से बहुत अच्छे रिव्यू नहीं मिले हैं। इसके साथ ही देश में फैले कोरोना वायरस के भय ने भी काफी लोगों को थियेटर से दूर रखा है। इन सबके बावजूद बागी-3 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म ने वीकेंड के दौरान 53 करोड़ की शानदार कमाई की थी। फिल्म पहले सप्ताह में 90 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है। इस फिल्म के प्रदर्शन को देखते हुए कहा जा सकता का फिल्म दूसरे हफ्ते की शुरुआत में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी। (वार्ता)