धूम मचाने को तैयार है टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी की सिजलिंग केमिस्‍ट्री

डीएन ब्यूरो

बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्राफ अपनी आने वाली फिल्म बागी 3 में दस बहाने गाने को रिक्रियेट करने जा रहे हैं।

टाइगर श्राफ  और दिशा पाटनी
टाइगर श्राफ और दिशा पाटनी


मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्राफ अपनी आने वाली फिल्म बागी 3 में दस बहाने गाने को रिक्रियेट करने जा रहे हैं। इन दिनों बॉलीवुड के गानों के रीमेक का चलन जोरो पर है। अब ऐसी चर्चा है कि अभिषेक बच्‍चन के आइकॉनिक सॉन्‍ग 'दस बहाने कर के ले गए दिल' का भी रीमेक होने जा रहा है। फिल्‍म 'दस' के इस गाने को टाइगर श्रॉफ की आने वाली फिल्‍म 'बागी 3' में इस्‍तेमाल किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि गाने में टाइगर और दिशा पाटनी की सिजलिंग केमिस्‍ट्री देखने को मिलेगी।

यह भी पढ़ें: 100 करोड़ क्लब में सलमान खान का दबदबा जारी- "दबंग 3" के साथ बनाया फिर एक रिकॉर्ड

ऑरिजनल गाने को केके और शान ने आवाज दी थी और इसे विशाल-शेखर ने कंपोज किया था। टाइगर हाल ही में सर्बिया से फिल्‍म बागी 3 की शूटिंग पूरी कर लौटे हैं। यह फिल्‍म एक सफल फ्रैंचाइज है। इससे पहले 2016 में 'बागी' रिलीज हुई थी और 2018 में 'बागी 2' आई थी। दोनों ही फिल्‍मों को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। 'बागी 3' में टाइगर के अपोजिट श्रद्धा कपूर लीड किरदार में हैं। यह फिल्म अगले साल 6 मार्च को रिलीज होगी।










संबंधित समाचार