

झारखंड के गिरिडीह जिले में सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का वादा कर गर्भवती महिलाओं के साथ धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करके इसके 12 कथित सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गिरिडीह: झारखंड के गिरिडीह जिले में सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का वादा कर गर्भवती महिलाओं के साथ धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करके इसके 12 कथित सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के मुताबिक, छापेमारी में 2.19 लाख रुपये की बेहिसाब नकदी, 19 मोबाइल फोन, 33 सिम कार्ड और पांच मोटरसाइकिल भी जब्त की गईं।
गिरिडीह जिले के पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि अहिल्यापुर, बेंगाबाद और गांदेय थाना क्षेत्र में कुछ लोगों से ठगी की गयी है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘‘ ठगी की जानकारी मिलने के बाद एक टीम गठित कर छापेमारी की गयी, जिसमें 12 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।’’
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस के मुताबिक यह गिरोह गर्भवती महिलाओं को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के बहाने फोन करता था। पुलिस ने कहा कि ठग इस दौरान लोगों से ‘रिमोट एक्सेस ऐप’ डाउनलोड कराते थे और फिर उनके फोन पर नियंत्रण करने के बाद उनके बैंक खातों से धनराशि निकाल लेते थे।
No related posts found.