कोटा में सीवर की सफाई कर रहे तीन कर्मियों की मौत

राजस्थान के कोटा के कुन्हारी थाना क्षेत्र के बलिता रोड पर बने एक सीवर चैंबर की सफाई के दौरान मंगलवार को तीन सफाई कर्मचारियों की दम घुटने से मौत हो गई। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

Updated : 7 June 2023, 7:56 AM IST
google-preferred

कोटा: राजस्थान के कोटा के कुन्हारी थाना क्षेत्र के बलिता रोड पर बने एक सीवर चैंबर की सफाई के दौरान मंगलवार को तीन सफाई कर्मचारियों की दम घुटने से मौत हो गई। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

अधिकारियों ने कहा कि सीवर चैंबर में प्रवेश करने वाले चार श्रमिकों में से एक बच गया और उसे अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि घटना मंगलवार अपराह्न साढ़े तीन बजे से शाम चार बजे के बीच हुई।

पुलिस ने कहा कि मृतकों की पहचान कमल (25), किरेसी (26), गलिया (24) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि सफाई कर्मियों को राजस्थान शहरी अवसंरचना विकास कार्यक्रम (आरयूआईडीपी) के एक ठेकेदार द्वारा नियोजित किया गया था।

आरयूआईडीपी के अधीक्षण अभियंता राकेश गर्ग ने कहा कि चारों व्यक्ति सीवर जेटिंग मशीन से सीवर चैंबर की प्रारंभिक सफाई के लिए उतरे थे। उन्होंने कहा कि बलिता रोड पर सीवर लाइन का काम पूरा हो चुका है और घर-घर लाइन जोड़ने का काम चल रहा है।

पुलिस के मुताबिक, सीवर चैंबर की सफाई कर रहे कर्मचारियों में से एक रवि को घुटन महसूस हुई और वह बाहर निकल आया और इसके बारे में लोगों को सूचना दी। इसके बाद कोटा नगर निगम की एक बचाव टीम को मौके पर भेजा गया। पुलिस के अनुसार तीनों व्यक्तियों को बाद में अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

एडीएम (शहर) बृजमोहन बैरवा, एएसपी प्रवीण जैन, डीएसपी शंकर लाल भी मौके पर पहुंचे। एडीएम बैरवा ने कहा कि घटना की जांच के लिए एक समिति गठित की जाएगी और तदनुसार कार्रवाई की जाएगी।

एएसपी जैन ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

 

Published : 
  • 7 June 2023, 7:56 AM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement