लखनऊ: चेन स्नैचिंग गैंग के तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार

यूपी के लखनऊ में स्नैचिंग करने वाले तीन शातिर लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 September 2024, 4:39 PM IST
google-preferred

लखनऊ: जिले के अलीगंज (Aliganj) इलाके में चेन स्नैचिंग करने वाले तीन शातिर लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले का खुलासा एडीसीपी उत्तरी जितेन्द्र कुमार दूबे (Jitendra Kuamr Dubey) ने प्रेस कांफ्रेंस कर किया। 

लूट की पीली धातु की चेन बरामद
डाइनामाइट न्यूज
संवाददाता के मुताबिक अलीगंज थाना क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक (Morning Walk) पर निकली महिला से ये लुटेरे चेन लूटकर फरार हो गये थे। गिरफ्तार लुटेरों की पहचान अजय यादव (Ajay Yadav), रेहान और गौरव भारती (Gaurav Bharti) के रूप में हुई है। गिरफ्तार लुटेरों के पास से लूट की पीली धातु की चेन और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है।  

कामयाबी हासिल करने वाली टीम
जानकारी के मुताबिक डीसीपी उत्तरी की क्राइम/सर्विलांस टीम व थाना अलीगंज की संयुक्त टीम ने तीनों लुटेरों को दबोचा है। एसीपी अलीगंज बृजनारायण सिंह (Brijnarayan Singh) के नेतृत्व में इंस्पेक्टर अलीगंज विनोद कुमार तिवारी (Vinod Kumar Tiwari) व डीसीपी उत्तरी क्राइम टीम प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह की टीम ने तीनों लुटेरों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।