

लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर कादूनाला के पास कोहरे के चलते एक कार के जंगली सूअर से टकरा कर पलट जाने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
सुलतानपुर (उप्र): लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर कादूनाला के पास कोहरे के चलते एक कार के जंगली सूअर से टकरा कर पलट जाने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि परिवार के लोग अस्पताल से जब घर लौट रहे थे तभी सोमवार शाम को घने कोहरे के कारण यह घटना हुई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतकों की पहचान राजमती (60), उसके बेटे सोनू पाल (26) और देवरानी समरथी देवी (55) के रूप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के हरजूपटी सातनपुर निवासी हृदय राम पाल की पत्नी राजमती का लखनऊ पीजीआई अस्पताल में चार दिन पहले ऑपरेशन हुआ था। सोमवार की देर शाम को महिला को अस्पताल से छुट्टी मिलने पर परिवार के लोग उन्हें लेकर कार से घर लौट रहे थे।
घायलों को लखनऊ के ट्रामा सेंटर ले जाया गया है जबकि अन्य व्यक्ति का यहां के एक निजी अस्पताल में इलाज हो रहा है।
No related posts found.