जिला आबकारी अधिकारी समेत कई कर्मचारी लापता, जानिये पूरा मामाला

डीएन ब्यूरो

उत्तराखंड के चमोली जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां जिला आबकारी अधिकारी चारी कई लोग लापता हो गए है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

जिला आबकारी अधिकारी समेत तीन कर्मचारी लापता,
जिला आबकारी अधिकारी समेत तीन कर्मचारी लापता,


देहरादून: उत्तराखंड के चमोली जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां जिला आबकारी अधिकारी (डीईओ) दुर्गेश्वर कुमार त्रिपाठी और विभाग के दो अन्य कर्मचारी रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गए हैं। इस मामले में गोपेश्वर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,कुंड कॉलोनी स्थित सरकारी आवास में रहने वाले  55 वर्षीय डीईओ दुर्गेश्वर कुमार त्रिपाठी 31 मार्च  से लापता हैं। वहीं, 26 वर्षीय सहायक लेखाकार धीरज भट्ट और 28 वर्षीय कनिष्ठ सहायक मनीष रावत भी एक अप्रैल से कार्यालय नहीं पहुंचे हैं। तीनों से संपर्क करने का लगातार प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली।

यह भी पढ़ें | मदरसों पर कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस ने उठाई आवाज, जानें क्या है पूरा मामला

राजस्व निरीक्षक चंद्र सिंह बुटोला की तहरीर के आधार पर  पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसएचओ विनोद चौरसिया ने बताया कि तीनों कर्मचारी अभी लापता हैं और उनकी तलाश की जा रही है। उधर, एक अप्रैल को जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने जिला आबकारी कार्यालय का निरीक्षण किया, जहां यह मामला प्रकाश में आया। डीएम ने बताया कि नए वित्तीय वर्ष में अंग्रेजी शराब की दुकानों के बंदोबस्त के लिए आबकारी अधिकारी को बुलाया गया था, लेकिन वह कार्यालय में मौजूद नहीं थे।

निरीक्षण के दौरान दो अन्य कर्मचारी भी अनुपस्थित पाए गए। इस बीच शासन ने आराधना को चमोली जिले का अपर आबकारी अधिकारी नियुक्त कर दिया है। पुलिस और प्रशासन इस मामले को गंभीरता से ले रहा है और लापता कर्मचारियों की तलाश कर रहा है। मामला दिन-प्रतिदिन रहस्यमय होता जा रहा है और सभी की निगाहें जांच की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं।

यह भी पढ़ें | महिला कांग्रेस ने सीएम आवास का किया घेराव, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप










संबंधित समाचार