मथुरा में नहाने के दौरान तीन भाई तालाब में डूबे

मथुरा जिले में मगोर्रा थाना क्षेत्र के मगोर्रा गांव में बृहस्पतिवार को नहाने के दौरान तीन भाई तालाब में डूब गये।

Updated : 1 June 2023, 8:07 PM IST
google-preferred

मथुरा: मथुरा जिले में मगोर्रा थाना क्षेत्र के मगोर्रा गांव में बृहस्पतिवार को नहाने के दौरान तीन भाई तालाब में डूब गये।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण त्रिगुण बिशन ने बताया कि घटना गुरुवार पूर्वाह्न करीब साढ़े ग्यारह बजे हुई, जब तीनों गर्मी से बचने के लिए तालाब में नहा रहे थे और वे गहरे पानी में चले गये ।

उन्होंने बताया कि मदद के लिए उनकी चीख पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे लेकिन तबतक सोनू (10), मोनू (8) और पंकज (6) डूब चुके थे।

एसपी ने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।

 

Published : 
  • 1 June 2023, 8:07 PM IST

Related News

No related posts found.