नेपाल में इस मांग को लेकर सड़कों पर उतरे लोग, पीएम के खिलाफ भी गुस्सा, जानिये पूरा अपडेट
पड़ोसी देश नेपाल में एक फिर जनता सड़कों पर उतरी है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

महराजगंज: नेपाल में वर्तमान केपी शर्मा ओली की सरकार से लोग इतने परेशान हो गए हैं कि वे अब फिर से राजतंत्र की वापसी चाहने लगे हैं।
नेपाल के पूर्व राजा ज्ञानेंद्र पोखरा से काठमांडू लौट रहे थे इस दौरान नेपाल में राजा के पक्ष में हजारों लोग सड़क पर आ गए।
यह भी पढ़ें |
Nepal: लॉकडाउन में काठमांडू एयरपोर्ट में फंसे लोगों की बढ़ी परेशानी, सरकार से लगा रहे मदद की गुहार
पूर्व राजा ज्ञानेंद्र जब काठमांडू के त्रिभुवन एयरपोर्ट पहुंचे तो राजतंत्र की वापसी चाहने वालों के के हाथों में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ पूर्व नरेश ज्ञानेंद्र शाह की भी तस्वीरें देखने को मिली और राजा के समर्थन में और नेपाल सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार महराजगंज जनपद से सटे भारत नेपाल सीमावर्ती नेपाल के नागरिकों ने बताया कि नेपाल की जनता भ्रष्ट सरकार से त्रस्त है। देश में जो भुखमरी है और राजनीतिक स्थिरता देखने को मिल रही है और सरकार से जो निराश हैं वह राजा के साथ है और एक बार फिर से हिंदू राष्ट्र और राजा को नेपाल में वापस लाने को लेकर मांग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
Nepal Plane Crash: नेपाल के काठमांडू में बड़ा विमान हादसा, रनवे से फिसला यात्रियों से भरा प्लेन, जानिये पूरा अपडेट
उसको देखते हुए राजा के समर्थन में लोग सड़कों पर उतर रहे हैं वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ राजा की तस्वीर पर मसे नेपाल के लोगों ने बताया कि योगी आदित्यनाथ एक धार्मिक गुरु हैं और लोग उनकी तस्वीर को आस्था के साथ लेकर गए थे ।