स्वच्छता अभियान में देश के लिए प्रेरणा बना ये हरियाणा का ये गांव, पढ़ें पूरी डीटेल
हरियाण के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को कहा कि भिवानी जिले का दुल्हेड़ी गांव ‘स्वच्छता अभियान’ के लिए देश में प्रेरणा बन गया है, जिसकी प्रशंसा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी की थी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
चंडीगढ़: हरियाण के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को कहा कि भिवानी जिले का दुल्हेड़ी गांव ‘स्वच्छता अभियान’ के लिए देश में प्रेरणा बन गया है, जिसकी प्रशंसा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी की थी।
यहां जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक खट्टर तीन दिवसीय दौरे के तहत रविवार को भिवानी आए और वह ‘जन संवाद’ कार्यक्रम के तहत विभिन्न गांवों का दौरा कर रहे हैं। उन्होंने रविवार को जिले के दौरे की शुरुआत खरक कलां गांव से की। वह इसके जरिये राज्य की ग्रामीण आबादी से संवाद कर रहे हैं।
बयान के मुताबिक इस साल मुख्यमंत्री राज्य के सभी जिलों का दौरा करेंगे और यह कार्यक्रम आयोजित करेंगे।
गौरतलब है कि गत फरवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में उत्साहपूर्वक सफाई अभियान चलाने के लिए दुल्हेड़ी गांव के युवाओं की प्रशंसा की थी।
खट्टर ने बताया कि राज्य के 135 बड़े गांवों को ‘स्वच्छता अभियान’ के तहत ट्रैक्टर ट्राली दी जाएंगी और जरूरत के मुताबिक सफाई कर्मियों की संख्या में वृद्धि की जाएगी।
यह भी पढ़ें |
हरियाणा मंत्रिपरिषद में हुआ मंत्रियों में विभागों का बंटवारा, जानें किस मंत्री को मिला कौन-सा विभाग
उन्होंने कहा कि अन्य गांवों को भी दुल्हेड़ी गांव को आदर्श मानकर स्वच्छता अभियान चलाना चाहिए।
खट्टर ने जिले के उपायुक्त और स्थानीय प्रतिनिधियों को जिले के गांवों में सफाई अभियान चलाने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान के तहत कचरे से गांव में ही एक-दो एकड़ खेत में खाद बनाई जा सकती है जिसे पंचायत लाभ के लिए बेच सकती हैं।
संद्वा गांव में लोगों को संबोधित करते हुए खट्टर ने कहा कि ग्रामीणों में ई-निविदा प्रणाली से विकास कार्यों को लेकर सकारात्मक माहौल देखा जा रहा है। उन्होंने दोहराया कि इससे पारदर्शिता आएगी।
उन्होंने पिछले महीने विधानसभा में हरियाणा संगठित अपराध नियंत्रण विधेयक-2023 के पारित होने का जिक्र भी किया और कहा कि इससे संगठित गिरोहों के अपराधों को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी।
यह भी पढ़ें |
Farmers protest: किसानआंदोलन को लेकर CM खट्टर बड़ा बयान, जानिए क्या कहा
खट्टर ने कहा कि इस कानून के लागू होने से उन अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी जो गंभीर अपराध करेंगे।
जन संवाद कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री ने कैरु गांव में भी लोगों को संबोधित किया।
मुख्यमंत्री ने तोशाम गांव का दौरा करने के दौरान थाने का औचक निरीक्षण किया और थाना प्रभारी सुखबीर सिंह की थाने में सफाई व्यवस्था के लिए प्रशंसा की।