इस राज्य सरकार ने बदला ‘डियर पार्क’ का नाम, जानिये क्या है नया नाम

ओडिशा सरकार ने यहां मोतिझारण में चिड़ियाघर का नाम बदलकर संबलपुर चिड़ियाघर एवं बचाव केंद्र (संबलपुर जू एंड रेस्कयू सेंटर) कर दिया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 July 2023, 5:24 PM IST
google-preferred

संबलपुर (ओडिशा): ओडिशा सरकार ने यहां मोतिझारण में चिड़ियाघर का नाम बदलकर संबलपुर चिड़ियाघर एवं बचाव केंद्र (संबलपुर जू एंड रेस्कयू सेंटर) कर दिया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी के मुताबिक, चिड़ियाघर को पहले डियर पार्क एवं वन्य जीव संरक्षण केंद्र के नाम से जाना जाता था। यह चिड़ियाघर संबलपुर के मध्य में स्थित है, जिसे 1980 में बनाया गया था और यह 13 हेक्टेयर जमीन पर फैला हुआ है।

अधिकारी ने बताया कि पिछले साल हीराकुंड वन्यजीव प्रभाग ने विभिन्न किस्मों के छह हजार से अधिक पौधों वाला एक वनस्पति उद्यान शुरू किया था। यह उद्यान, चिड़ियाघर के जानवरों के लिए ग्रीनबेल्ट के रूप में काम कर रहा है और पर्यटकों को आपनी तरफ आकर्षित कर रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, अधिकारी ने बताया कि अब चिड़ियाघर में 27 बाड़े और 333 जानवर हो गए हैं। चिड़ियाघर में तेंदुआ, रीछ, चौसिंघा, अजगर और मोर जैसे पांच अनुसूची-1 प्रजाति के जानवर भी हैं। इसमें 123 हिरण, 41 सांभर और चार रीछ हैं।

अधिकारी के मुताबिक, चिड़ियाघर आम जनता के लिए वन्य जीवन पर जागरूकता और शिक्षा के एक केंद्र के रूप में कार्य करता है, पिछले एक साल में यहां अधिक शौचालयों का निर्माण किया गया है साथ ही पीने का पानी, कैफेटेरिया, विशेष पार्किंग, बच्चों का पार्क, जल निकासी और बाड़ों का पूर्ण नवीनीकरण जैसी बेहतर सुविधाएं भी बनायी गयी है।

Published :