Bhojpuri Special: रिलीज होते ही छाया खेसारी लाल का ये गाना, 24 घंटे के अंदर देख चुके हैं लाखों लोग

भोजपुरी इंडस्ट्री की सुपरहिट जोड़ी खेसारी लाल यादव और काजल राघावनी का नया गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। रिलीज होने के 24 घंटे के अंदर ही गाने ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है। डाइनामाइट न्यूज़ पर आप भी देखें दोनों का ये जबरदस्त वीडियो…

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 April 2020, 4:37 PM IST
google-preferred

पटनाः जहां एक तरफ लोग लॉकडाउन के कारण घर में बंद होने के कारण बोर हो रहे हैं, वहीं भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल ने अपना एक नया गाना रिलीज किया है। जो की रिलीज होने के 24 घंटे के अंदर ही वायरल हो गया है।

यह भी पढ़ें: खेसारी लाल और काजल राघवानी का ये वीडियो मचा रहा तहलका, हो रहा वायरल

गाने का नाम है 'जान बांध के आजइह ओढ़निया' (Jaan Bandh Ke Aajaiha Odhaniya)।  इसे यादव राज ने लिखा है और लॉर्ड जी ने संगीत दिया है। गाने के पोस्टर में खेसारी लाल यादव के साथ काजल राघवानी भी नजर आ रही हैं।

यह भी पढ़ें: बारिश में काजल राघवानी और खेसारी लाल का रोमांस मचा रहा तबाही, देख चुके हैं करोड़ों लोग

फिलहाल इस गाने का अभी तक ऑडियो वर्जन ही रिलीज किया गया है। इस गाने को अब तक 1,292,761 यानि की 12 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके है
 

No related posts found.