आईआईटी इंदौर को लेकर सामने आई ये खबर, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

मध्यप्रदेश सरकार इंदौर के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के साथ अनूठे गठजोड़ की दिशा में कदम बढ़ा रही है जिसके तहत राज्य के इंजीनियरिंग महाविद्यालयों के बी.टेक. पाठ्यक्रम के 50 विद्यार्थी अंतिम वर्ष की पढ़ाई आईआईटी में कर सकेंगे। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 2 May 2023, 5:16 PM IST
google-preferred

इंदौर: मध्यप्रदेश सरकार इंदौर के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के साथ अनूठे गठजोड़ की दिशा में कदम बढ़ा रही है जिसके तहत राज्य के इंजीनियरिंग महाविद्यालयों के बी.टेक. पाठ्यक्रम के 50 विद्यार्थी अंतिम वर्ष की पढ़ाई आईआईटी में कर सकेंगे। प्रदेश सरकार के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि प्रदेश सरकार का राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय आईआईटी इंदौर के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर दस्तखत करने जा रहा है जिसके तहत इंजीनियरिंग महाविद्यालयों के बी.टेक. पाठ्यक्रम के 50 विद्यार्थी अंतिम वर्ष की पढ़ाई आईआईटी में कर सकेंगे।

अधिकारी के मुताबिक, प्रस्तावित एमओयू के तहत प्रदेश के शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालयों के नियमित शिक्षकों को आईआईटी इंदौर से अंशकालीन पीएचडी करने का अवसर भी दिया जाएगा और वे अपने नियमित शिक्षकीय कार्य के साथ यह उपाधि प्राप्त कर सकेंगे।

उधर, आईआईटी इंदौर के एक अधिकारी ने बताया कि राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के साथ होने वाले एमओयू के मसौदे को लेकर दोनों पक्षों के बीच बातचीत जारी है। उन्होंने बताया कि अभी इस एमओयू को अंतिम रूप नहीं दिया गया है।

Published : 
  • 2 May 2023, 5:16 PM IST

Related News

No related posts found.