Crime in Bihar: ब्‍यूटी पार्लर की आड़ में चल रहा था ये अवैध धंधा, पुलिस भी देख रह गई हैरान

बिहार के भोजपुर में ब्यूटी पार्लर की आड़ में अवैध धंधा चलाने की खबर आई है। मौके पर जब पुलिस पहुंची तो वो भी वहां का नजारा देख हैरान रह गई। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 31 May 2021, 2:30 PM IST
google-preferred

भोजपुरः बिहार में एक तरफ सरकार द्वारा शराब पर पाबंदी लगा दी गई है। वहीं दूसरी ओर खुलेआम शराब ना मिलने पर अब ब्यूटी पार्लर की आड़ में शराब पीने और पिलाने का अवैध धंधा चल रहा है।

भोजपुर जिले के हसन बाजार में एक ब्‍यूटी पार्लर को सील कर दिया है। साथ ही इसकी संचालिका को गिरफ्तार कर लिया है। हसनबाजार ओपी पुलिस ने हसनबाजार स्थित एक ब्यूटी पार्लर से चार बोतल अंग्रेजी शराब और अंग्रेजी शराब के चार फ्रुटीनुमा पैकेट बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने पचमा निवासी कुंदन कुमार की पत्नी चंदा देवी को गिरफ्तार कर लिया है। 

हसनबाजार ओपी प्रभारी शिवेंदु कुमार ने बताया कि पुलिस को लगातार इसकी सूचना मिल रही थी कि ब्यूटी पार्लर की आड़ में शराब का अवैध काम किया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने शनिवार को उक्त ब्यूटी पार्लर में छापेमारी की तो वहां से अंग्रेजी शराब के चार टेट्रा पैकेट, 750 एमएल के दो बोतल और 350 एमएल दो बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया। साथ ही पार्लर की संचालिका को गिरफ्तार कर लिया है।

Published : 
  • 31 May 2021, 2:30 PM IST

Advertisement
Advertisement