निचलौल में चोरों ने सेंधमारी कर फैशन प्वाइंट की दुकान से नकदी और लाखों का सामान चुराया

निचलौल में चोरों ने सेंधमारी कर फैशन प्वाइंट की दुकान से नकदी और लाखों का सामान उड़ाया। इससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 August 2024, 2:14 PM IST
google-preferred

निचलौल (महराजगंज): जनपद के निचलौल (Nichlol) शहर के कृष्ण नगर वार्ड (Krishna Nagar Ward) में बीती देर रात चोरों ने सेंध लगाकर एक फैशन पॉइंट की दुकान से नकदी और लाखों रुपए का सामान चुरा लिया। 

इतना ही नहीं चोर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर मशीन (DVR Machine) भी अपने साथ उठा ले गए। घटना की भनक लगते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घटना का निरीक्षण कर जांच पड़ताल में जुट गई है। 

जानें पूरा मामला 
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित संतोष कुमार गुप्ता (Santosh Kumar Gupta) ने बताया कि वह निचलौल शहर के कृष्ण नगर वार्ड में मुख्य तिराहे के पास अजय फैशन पॉइंट (Ajay Fashion Point) की दुकान चलाते हैं। वह हर रोज की तरह शनिवार रात में भी दुकान बंद कर वापस घर लौट गए। इसी बीच आधी रात को चोर दुकान में पीछे से सेंध लगाकर घुस गए।

उसके बाद चोरों ने दुकान के काउंटर में रखे करीब 55 हजार नकद सहित लाखों रुपए का सामान चुरा लिया। चोर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी अपने साथ उठा ले गए। वहीं चोरी की यह करतूत ब्लॉक परिसर में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें दो युवक मुंह छिपाते हुए घटना को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस सीसीटीवी कैमरे फुटेज को खंगाल जांच पड़ताल में जुट गई है।