IPL 2023: आईपीएल के शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे ये बड़े खिलाड़ी, जानिये वजह और पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड शुक्रवार से अहमदाबाद में शुरू हो रही इंडियन प्रीमियर लीग के शुरुआती चरण में नहीं खेल पाएंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

आईपीएल का आगाज जल्द
आईपीएल का आगाज जल्द


नयी दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड शुक्रवार से अहमदाबाद में शुरू हो रही इंडियन प्रीमियर लीग के शुरुआती चरण में नहीं खेल पाएंगे।

एक रिपोर्ट के मुताबिक हेजलवुड को टी20 टूर्नामेंट के बाद के चरण में खेलने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें | IPL 2023: लखनऊ सुपर जाइंट्स से मिली करारी हार के बाद ऐसा रहा पंजाब किंग्स के कोच का रिएक्शन

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह 32 वर्षीय तेज गेंदबाज पैर की चोट से उबर रहा है जिसके कारण वह भारत में बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी नहीं खेल पाया था।

रिपोर्ट में कहा गया है कि हेजलवुड आईपीएल में भाग लेने का फैसला करने से पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मेडिकल स्टाफ से सलाह लेंगे।

यह भी पढ़ें | IPL 2023: आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स का बदला गया कप्तान, इस ऑलराउंडर खिलाड़ी को सौपी गई टीम की कमान

इस महीने भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के अंतिम दो एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों से बाहर रहे ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का भी बेंगलुरू में दो अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ आरसीबी के पहले मैच में खेलना संदिग्ध है क्योंकि वह अभी तक पैर की चोट से उबर नहीं पाए हैं।










संबंधित समाचार