Weather Alert: कहीं होगी बर्फबारी तो कहीं बढ़ेगी गर्मी, मौसम विभाग ने अलर्ट किया जारी, जानिए आपके राज्य का मौसम अपडेट

देश के कई राज्यों में बढ़ती गर्मी के बीच एक बार फिर से मौसम करवट लेने वाला है। कहीं पर बर्फबारी तो कहीं पर तापमान में बढ़ोतरी के अनुमान लगाए जा रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 April 2021, 11:44 AM IST
google-preferred

नई दिल्लीः अगले तीन-चार दिनों में एक बार फिर से मौसम बदलने के आसार हैं। कहीं-कहीं पर तापमान और गर्मी बढ़ने के आसार जताए जा रहे हैं। 

मौसम विभाग के अनुसार इस वक्त जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी हो रही है। कई जगहों पर बर्फ की परत जम गई है। वहीं दूसरी ओर कई राज्यो में भीषण गर्मी पड़ने के आसार जताए जा रहे हैं। अप्रैल-मई और जून में भीषण गर्मी पड़ने वाली है। राजस्थान, गुजरात सहित इनके आस-पास के इलाकों में गर्मी बढ़ने के आसार हैं। मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को राज्य के कोटा, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर और जालौर सहित अनेक जिलों में कहीं कहीं उष्ण लहर या लू चलने का येलो अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम का हाल, जानिए इस खबर में 

पश्चिमोत्तर क्षेत्र में अगले तीन दिन मौसम खुश्क रहने और उसके बाद हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। मौसम केन्द्र के अनुसार क्षेत्र में फिलहाल मौसम खुश्क रहेगा । पिछले दो दिनों में सतही हवाओं ने गर्मी से राहत देगा और अधिकतम पारा सामान्य के करीब रहा। चंडीगढ़, अंबाला, लुधियाना हलवारा का पारा 31 डिग्री , हिसार 33 डिग्री, करनाल 32 डिग्री, नारनौल 35 डिग्री, रोहतक 32 डिग्री, सिरसा 33 डिग्री, अमृतसर 30 डिग्री रहा।

यह भी पढ़ें: मौसम ने फिर बदली चाल, कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी की संभावना 

भोपाल में अधिकतम तापमान में गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज हुई, वहीं न्यूनतम तापमान में गुरुवार के मुकाबले 4.4 डिग्री सेल्सियस की कमी (तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस) दर्ज की गई।