IPL Rights: आईपीएल मीडिया राइट्स के लिए कंपनियों के बीच जंग, रविवार को होगा फैसला

रविवार को आईपीएल मीडिया राइट्स के लिए बोली लगने जा रही है, जिसके तहत अगले पांच वर्षों 2023-27 के लिए प्रसारण अधिकार दिया जाएगा। 2017 में स्टार ने 2.55 बिलियन डॉलर में आईपीएल का ब्रॉडकास्टिंग राइट अपने नाम किया था। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट पर

Updated : 11 June 2022, 6:59 PM IST
google-preferred

मुम्बई:  रविवार को आईपीएल मीडिया राइट्स के लिए बोली लगने जा रही है, जिसके तहत अगले पांच वर्षों 2023-27 के लिए प्रसारण अधिकार दिया जाएगा। 2017 में स्टार ने 2.55 बिलियन डॉलर में आईपीएल का ब्रॉडकास्टिंग राइट अपने नाम किया था जोकि क्रिकेट के क्षेत्र में अब तक का सबसे बड़ा क़रार था।

पांच वर्षों बाद आईपीएल अब दस टीमों वाले टूर्नामेंट में तब्दील हो चुका है। कब है ई-ऑक्शन: आईपीएल ने पहली बार ई-ऑक्शन के ज़रिए बोली की प्रक्रिया को संचालित किए जाने का निर्णय लिया है।

यह आगामी रविवार 12 जून की सुबह 11 बजे से मुंबई में शुरू होगी। हालांकि इसकी कोई अंतिम तिथि नहीं है और आईपीएल ने अगले दिन (दिनों) के लिए नीलामी की प्रक्रिया का विकल्प खुला रखा है। जब तक बोलियां समाप्त नहीं हो जातीं तब नीलामी की प्रक्रिया जारी रहेगी। (वार्ता)

Published : 
  • 11 June 2022, 6:59 PM IST