बिजली के खंभे में अचानक उतरा करंट, चपेट में आए मासूम की हालत गंभीर, चिकित्सकों ने किया रेफर, जानें पूरा मामला

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के सिसवा कस्बे के विवेकानंद नगर रेलवे स्टेशन मार्ग पर एक बिजली के पोल में अचानक करंट आने से एक मासूम गंभीर रूप से जख्मी हो गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

चिकित्सकों ने किया रेफर
चिकित्सकों ने किया रेफर


सिसवा बाजार (महराजगंज): सिसवा कस्बे के वार्ड नम्बर 21 विवेकानंद नगर वार्ड के रेलवे स्टेशन रोड़ पर रविवार की सुबह 9 बजे बिजली के पोल में उतरे करेंट की चपेट में आने से एक मासूम गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

लोगों की मदद से बिजली ऑफिस पर फोन कर सप्लाई को बंद कराया और बच्चे को लेकर तत्काल सिसवा सीएचसी में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सकों ने मासूम की गंभीर हालत देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। 

बता दें कि नगरपालिका सिसवा कस्बे के वार्ड नंबर बारह सेनानी नगर के हरिजन बस्ती निवासी राजेश कुमार का सात वर्षीय बेटा आयुष अपने दोस्तों के साथ रविवार को सुबह सिसवा कस्बे के रेलवे स्टेशन रोड के तरफ घूमने के लिए गया हुआ था। इसी बीच आयुष बिजली के खंभे में उतरे करेंट की चपेट में आकर छटपटाने लगा और अचेत हो गया।

उसके साथ आये दोस्तों ने जब चीखना चिल्लाना शुरू किया तो स्थानीय दुकानदार  गणेश मोदनवाल, शिव मोदनवाल, राम गोपाल, अनिल जायसवाल, सूरज मोदनवाल आदि ने तुरंत बच्चे को बचाने के लिए काफी प्रयास किये लेकिन पोल में करेंट के कारण उन्होंने जबरदस्ती करना उचित नहीं समझा। और बगल में रखे बांस के सहारे बच्चे को हटाए। इसी बीच किसी ने इसकी सूचना बिजली घर पर देकर सप्लाई को बंद कराया।

अचेत आयुष को किसी तरह लोगों ने सिसवा सीएचसी में ले जाकर भर्ती कराया और उसके परिजनों को भी इसकी जानकारी दी। प्राथमिक उपचार के पश्चात चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति देख किशोर को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।










संबंधित समाचार