मिट्टी भरने को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे, पुलिस के पहुंचने से पहले दोनों पक्ष फरार, केस दर्ज

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के घुघली थाना क्षेत्र के ग्राम कफवा जोगिया में जमीनी विवाद को लेकर दो पट्टीदारों के बीच आपसी विवाद होने का मामला प्रकाश में आया है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

घुघली थाना
घुघली थाना


घुघली (महराजगंज): विकास खंड के ग्रामसभा कफवा जोगिया में दो पट्टीदारों के बीच जमीनी विवाद चल रहा था।

रविवार की दोपहर करीब तीन बजे दोनों पक्षों में मिट्टी भरने को लेकर कहासुनी होने लगी। उसके बाद हाथापाई की नौबत आ गई।

मामला इस कदर बढ़ गया कि दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे पर लाठी डंडे से प्रहार करने लगे।

यह भी पढ़ें | बस्ती: धोखाधड़ी मामले में दो कबूतरबाजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानिए पूरा मामला

किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी।

पुलिस के पहुंचने से पहले ही दोनों पक्ष फरार हो गए।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार कफवा जोगिया निवासी मुन्ना कुशवाहा व दीपू कुशवाहा के बीच जमीन का विवाद था।

यह भी पढ़ें | Crime in UP: बुलंदशहर में पुलिस के साथ बदसलूकी और हाथापाई, 6 के खिलाफ मामला दर्ज

बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के लोगों का सिर फट गया है।

इस संबंध में थानाध्यक्ष घुघली योगेश कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है। केस दर्ज किया जा रहा है।  










संबंधित समाचार