अंबेडकरनगर में खेत में युवक का शव मिलने पर मचा हड़कंप, हत्या की जताई जा रही आशंका…जाने पूरा मामला

यूपी के अंबेडकर नगर में संदिग्ध हत्या का मामला सामने आया है जिसके बाद पुलिस विभाग के हाथ पैर फूल गए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 21 June 2024, 6:25 PM IST
google-preferred

अंबेडकरनगर: जनपद के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के सोनगांव के पास खेत में एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन पहचान ना होने पर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। आशंका है कि युवक की हत्या कर शव को फेंका गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शव दो दिन पहले का बताया जा रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के सोनगांव स्थित विन्देश्वरी महाविद्यालय के पास शुक्रवार को खेत में सुबह ग्रामीणों ने एक युवक का शव देखा। मामले की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस दी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पहचान करने का प्रयास किया। पहचान ना होने पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

प्रभारी निरीक्षक अकबरपुर बीरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पहचान करने का प्रयास किया गया, लेकिन पहचान न होने पर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।

Published : 
  • 21 June 2024, 6:25 PM IST

Advertisement
Advertisement