

यूपी के गाजियाबाद में दोहरे हत्याकांड से हड़कंप मच गया, वारदात के बारे में सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। लोनी इलाके में मां-बेटे की घर में घुसकर हत्या कर दी गई। डबल मर्डर की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह घटना थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र की गुलाब बाटिका कालोनी की है। यहां बीती रात घर के अंदर मौजूद मां बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी गई। दोनों के शव कमरे में खून से लथपथ हालत में मिले।
पुलिस का कहना है कि 65 वर्षीय यशोदा और उनके 35 वर्षीय बेटे बिजेंद्र का धारदार हथियार से वार कर कत्ल कर दिया गया। दोनों लहूलुहान हालत में घर के कमरे में मिले हैं। हत्या किसने की, फिलहाल अभी ये पता नहीं चल सका है।