Crime In Bihar: सड़क किनारे महिला का शव मिलने से मचा हड़कंप, जानें पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

बिहार के गया जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

गया में शव मिलने से मचा हड़कंप
गया में शव मिलने से मचा हड़कंप


गया: बिहार के गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र में एक महिला का अर्द्धनग्न शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। शव सड़क किनारे पाया गया। जिसकी स्थिति अत्यंत गंभीर थी। उसके चेहरे को काले गमछे से कसकर बांधा गया था और हाथों तथा पैरों पर धारदार हथियार से वार किए गए थे। महिला की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। लेकिन उसके शरीर पर चूड़ियां और पायल मिलना यह संकेत करता है कि वह शादीशुदा हो सकती है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, महिला के दोनों हाथों पर गहरे कट के निशान मौजूद हैं, जिनसे यह प्रतीत होता है कि किसी ने जानबूझकर उसके हाथों पर मौजूद टैटू को मिटाने का प्रयास किया। इसके साथ ही उसके चेहरे और ठुड्डी पर भी गंभीर चोटों के निशान देखे गए हैं। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से इलाके में एक अनजान महिला देखी जा रही थी। जो बहुत चुपचाप रहती थी और किसी से बातचीत नहीं करती थी। क्षेत्रवासियों का अनुमान है कि वह मृतक महिला हो सकती है।

यह भी पढ़ें | Bihar News: वाह रे कलयुगी मां! कर डाली सारी हदें पार; जानें क्या है पूरा मामला

पुलिस ने इस हत्याकांड से जुडे कई बात बताए

पुलिस द्वारा इस मामले में दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। फतेहपुर थाना प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही महिला की मौत का सही कारण और अपराध की प्रकृति का पता लगाया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें | Bihar News: रोहतास में सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने को लेकर हुई ये वारदात

पुलिस ने इस मामले में एफआइआर दर्ज की

पुलिस ने इस मामले में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। और आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट का भी बारीकी से अध्ययन किया जा रहा है। इस घटना ने गांव में भय और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि इस प्रकार की भयानक घटनाएं पहले कभी नहीं हुईं।










संबंधित समाचार