निचलौल नगर पंचायत के चेयरमैन शिवनाथ मद्देशिया के पुत्र सुनील मद्देशिया और पूर्व चेयरमैन विश्वनाथ मद्देशिया के पुत्र के बीच वोटिंग के दिन जमकर मारपीट, पुलिस मामले को दबाने में जुटी

महराजगंज जनपद के निचलौल में चेयरमैन पुत्र और पूर्व चेयरमैन पुत्र आपस में भिड़े हैं। दोनों पक्षों के बीच आपसी विवाद को लेकर जमकर मारपीट का मामला सामने आया है। चुनाव में वोटिंग के दौरान हुए इस मामले को पुलिस दबाने में जुटी है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 1 June 2024, 6:12 PM IST
google-preferred

निचलौल (महराजगंज): नगर पंचायत निचलौल के कोर्ट वार्ड निवासी अनूप मद्देशिया पुत्र विश्वनाथ मद्देशिया ने शनिवार को स्थानीय थाने पर एक प्रार्थना पत्र दिया है।

प्रार्थना पत्र के माध्यम से पीड़ित अनूप ने बताया कि सुबह अनिल मद्देशिया एवं सुनील मद्देशिया पुत्रगण शिवनाथ मद्देशिया, श्रवण व राजू मद्देशिया पुत्रगण फुन्नी मद्देशिया निवासी कोर्ट वार्ड ने मेरे घर के दरवाजे पर आकर अपशब्द बोलना शुरू कर दिया था।

मना करने पर लाठी डंडों से मारपीट पर उतारू हो गए। शोरशराबा सुनकर भीड़ एकत्रित होने पर वह लोग जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।

लोगों के बचाव के कारण हम लोगों की जान बच सकी।

अनूप ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता से अपनी आपबीती बताते हुए कहा कि हमारे पिता विश्वनाथ मद्देशिया हार्ट के मरीज हैं।

इस विवाद को लेकर कहीं हमारे पिताजी को कुछ न हो जाए यही भय सता रहा है।

थाने पर इसकी शिकायत कर उक्त लोगों पर कार्रवाई की मांग की गई है लेकिन पुलिस ने अब तक मामला दर्ज नहीं किया है। 

इस संबंध में क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है लेकिन कोई तहरीर नहीं मिली है। दोनों पक्षों से बातचीत चल रही है। 

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा से संपर्क करने की कोशिश की गयी कितु फ़ोन रिसीव नहीं हुआ। 

Published : 
  • 1 June 2024, 6:12 PM IST

Advertisement
Advertisement